पूर्णिया,अभय कुमार सिंह : केंद्र एवं राज्य सरकार के जन विरोधी नीति के खिलाफ रूपौली की जनता गोलबंद है । उक्त बातें बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने रुपौली विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के महागठबंधन के राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में रुपौली प्रखंड के दर्जनों गांव के दौरा क्रम में कही । उन्होंने कहा कि सरकार के जन विरोधी नीति के खिलाफ रूपौली विधानसभा क्षेत्र की जनता गोलबंद है । केंद्र एवं राज्य सरकार आरक्षण के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसकी जितनी आबादी उतनी भागीदारी की बात कही है l सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा गरीबों तक नहीं पहुंच रही हैl भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हैl गरीब जनता का कोई सुनने वाला नहीं हैl देश निजीकरण के दौर से गुजर रहा हैl नौजवान को रोजगार देने के बदले छटनी किया जा रहा हैl किसानों के अनाज का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा हैl केंद्र एवं राज्य सरकार वोट लेकर जनता के साथ छल कर रही है lसेना में बहाली अग्निवीर के तर्ज पर होना दुर्भाग्यपूर्ण हैl इस अवसर पर दौरा के क्रम में दर्जनों महागठबंधन के नेया उपस्थित थे ।
Purnia News: पूर्णिया में विकास की नई राह: विधायक विजय खेमका ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास
पूर्णिया: Purnia News सदर विधायक विजय खेमका ने विक्रमपुर पंचायत में दो जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया। बेलौरी...