पूर्णिया : पूर्णिया में आगामी 60-रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। 10 जुलाई को होने वाले इस उपचुनाव में करीब 3.13 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन का लक्ष्य स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना है। बैठक में आचार संहिता, प्रचार के नियम, खर्च की सीमा जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। अभ्यर्थियों को 40 लाख तक खर्च करने की अनुमति है। धार्मिक स्थलों पर प्रचार और 48 घंटे पहले प्रचार पर रोक जैसे नियमों पर भी जोर दिया गया। ईवीएम की पारदर्शिता, सोशल मीडिया की निगरानी और पयावरण अनुकूल चुनाव प्रक्रिया जैसे नए पहलुओं पर भी ध्यान दिया गया। 85+ और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर पर मतदान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। कुल मिलाकर, प्रशासन इस उपचुनाव को सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है।
PURNIA NEWS : विधानसभा क्षेत्र में विकास की बहने लगी बयार, लगातार हो रहे सडकों का शिलान्यास
PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : विधानसभा क्षेत्र में विकास की बयार बहने लगी है तथा लगातार सड़कों का शिलान्यास...