पूर्णिया : मोहनपुर थाना क्षेत्र के तथा स्थानीय विजय मोहनपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 50 की सहायिका रीना देवी के साथ सेविका बब्बी देवी एवं उसके पति के द्वारा मारपीट किये जाने को लेकर सहायिका ने अब सेविका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तथा इस केंद्र में बरती जा रही अनियमितताओं के खिलाफ डीएम को आवेदन दिया है । इसका समर्थन जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय पोषक क्षेत्र के लाभुकों ने भी किया है । डीएम ने जांच का आश्वासन दिया है । यह बता दें कि 26 जून को आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका द्वारा पोषाहार बनाने एवं हाजिरी बनाने की मांग करने पर, सेविका बब्बी देवी को नागवार गुजरा था तथा उसने पति के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी थी । इस संबंध में थाना में आवेदन दिया था, यद्यपि कतिपय कारणों से थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है, इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने दी है ।
अब वह सेविका के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए, आंगनबाड़ी केंद्र पर हो रही अनियमितता को लेकर डीएम को आवेदन दिया है । उसने आवेदन में आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट की गई । यहां कभी भी पोषाहार नहीं बनता है । सूखा राशन से धात्री, गर्भवती, आदि वंचित रहते हैं । इसके अलावा बच्चों को पोषाक राशि भी नहीं दी जाती है । इस आवेदन में सहायिका के समर्थन में उपमुखिया बाॅबी सिंह, उप सरपंच राजकुमार यादव, सरपंच गौतम गुप्ता सहित पोषक क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने भी पुष्टि की है तथा हस्ताक्षर किये हैं । यह भी बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भौतिक रूप से नहीं किये जाने से केंद्रों पर अनियमितता पाई जा रही है ।