पूर्णिया : किशन भारद्वाज : जिले के अमौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ने के साथ कटाव का खतरा मंडराने लगा है जहां कनकई नदी ने कटाव का रोद्र रूप अपना लिया है कनकई नदी के किनारे बसे डहुआबारी पंचायत अंतर्गत रंगामाटी गांव में भीषण कटाव जारी है जहां 18 परिवारों ने अपना घर तोड़ लिया है यह सभी परिवार अपने घरों को तोड़कर पंचायत के किसी अस्पताल में डेरा डाले हुए हैं मालूम हो कि इस पंचायत का तालबारी टोला में लगभग पिछले कई वर्षों में 100 से अधिक परिवार विस्थापित हो चुके हैं वहीं अब रंगामाटी में भी कटाव का दंश ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है।
ग्रामीणों को मजबूरन अपने घरों को तोड़कर पलायन करना पड़ रहा है बता दे कि इस स्थान पर कोई भी कटाव से बचने हेतु कटावरोधी कार्य नहीं हुआ ऐसे में जहां नदी 100 फीट दूर थी कटाव करते-करते नदी बिल्कुल घर के समीप पहुंच गई इस संबंध में पंचायत के मुखिया राजेश कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि शफक्कत आलम, एनुल हक ने बताया कि नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कटाव तेज हो गया है ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कटावरोधी कार्य के साथ-साथ जिन परिवारों के घर नदी कटाव की जद में आए हैं, उन सभी को जमीन मुहैया कराने की मांग की है दरअसल यह सभी परिवार महादलित से आते हैं इन लोगों के पास अपना जमीन नहीं है ऐसे में विकट परेशानियों के साथ लोगों को रहना पड़ रहा है यह सभी अस्पताल में है दरअसल अस्पताल के निर्माण के बाद से अब तक चालू नहीं हुआ है ऐसे में बाढ़ पीड़ित का यह आश्रय स्थल बन गया है। वही जनप्रतिनिधियों के सूचित करने के बाद अंचल के कर्मचारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।