पूर्णिया: मंगलवार को पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा बिरौली बाजार स्थित जेडीयू कार्यालय पहुंचे जहां रुपौली विधानसभा उपचुनाव के एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मण्डल के साथ चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया। उसके बाद श्री कुशवाहा प्रत्याशी कलाधर मण्डल के साथ सघन जनसंपर्क अभियान के लिए निकल पड़े। इस कड़ी में उनका काफिला सबसे पहले गोरियारी रामपुर परिहट और पहुंचा। यहां मतदाताओं से मिलकर पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि रुपौली का विकास सतत होता रहे इसके लिए जेडीयू प्रत्याशी कलाधर जी को जिताना होगा। क्योंकि केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है।वहीं बिरनिया चौक पर व्यवसायियों से मिल कहा कि बेहतर व्यापार के लिए शांति और अमन चाहिए जो कलाधर मण्डल जी के जितने से ही होगा। श्रीपुर कदम टोला, नया टोला बसगढा और चपहरी वसंतपुर में घर-घर मतदाताओं से मिलकर श्री कुशवाहा और श्री मण्डल ने कहा कि नीतीश जी और नरेंद्र मोदी जी के राज में न्याय के साथ विकास हुआ है। इस विकास के सिलसिला को जारी रखने के लिए 10 जुलाई को ईभीएम क्रम संख्या 01 पर तीर छाप पर वोट डालने का आग्रह किया। जबकि तीन टेंगा,मिलिक टोला गोरियर, छोटी और बड़ी शिशवा गोरियर,पश्चिमी गोरियर में जनसंपर्क करते हुए पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि रुपौली में जो कुछ विकास कार्य हुआ है वह नीतीश कुमार जी की देन है। पहले इस इलाके की क्या स्थिति थी यह किसी से छुपी हुई नही है।
वहीं गोरियर पूरब में लोगों से मुखातिब श्री कुशवाहा ने कहा कि किसी तरह के बहकावे में नही आना है, कलाधर मण्डल जी शिक्षित और बेदाग छवि के लोग हैं उन्हें ही अपना प्रतिनिधि बनाना है। इस मौके पर जेडीयू विधानसभा प्रभारी अमर कुमार सिंह, जेडीयू के प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, नीलू सिंह पटेल, संजय राय, युवा जेडीयू अध्यक्ष राजू मण्डल,जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार मंडल, भाजपा टीकापट्टी मंडल अध्यक्ष अरविंद साह, प्रवीण कुमार मुखिया प्रतिनिधि, गोरियर पूरव,पूर्व टीकापट्टी भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश महतो, संजय कुमार महतो ,राजेश गोस्वामी,सुनील मेहता ,बटेश्वर सहनी, मुरारी मंडल, परितोष रंजन झा, योगेश गुप्ता, विनोद मंडल, मोहन महतो, राम जी महतो, रामनाथ सिंह, रविंद्र सिंह, रणधीर महतो, संजय गुप्ता, सिंटू साहनी, मनोज सिंह, गोरियर पुरब प्रभारी अरविंद कुमार ज्योति इत्यादि सैकड़ो कार्यकर्ता रुपौली विधानसभा उपचुनाव में प्रचार प्रसार हेतु जनसंपर्क कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।