सहरसा, अजय कुमार: सदर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय के गेट पर दुकानदार द्वारा ग्राहक के विवाद में अपने भाई के उपर कड़ाही में से खौलता तेल फेंक दिया। जिसके कारण वह बुरी तरह झुलस गया। दो भाइयों के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाने के लिए तीसरा भाई जब पहुंचा तो उसके ऊपर भी गर्म तेल शरीर पर फेंक दिया। इस संबंध में अंकुर शाह पिता रमेश शाह ने सदर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही घटना के संबंध में पीड़ित अंकुर शाह एवं नीतीश कुमार ने बताया कि हम लोग व्यवहार न्यायालय के गेट पर सभी भाई बगल मे अलग-अलग दुकान चलाते हैं।
मंगलवार को एक ग्राहक आया जो हम दोनों का परिचित था। इस ग्राहक को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई पर गुस्सा कर कराही में खौलता हुआ तेल उसके ऊपर डाल दिया जिसके कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में आवेदन दिया गया है। जिसकी प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।