अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): अररिया के बथनाहा-सोनापुर सड़क की बदहाली के खिलाफ सोनापुर के ग्रामीण सड़क पर उतर आए। वही, आक्रोशित ग्रामीणों ने को कीचड़ युक्त सड़क पर धान की रोपनी कर अपना विरोध प्रकट किया। वही, ग्रामीणों ने सड़क पर धान की रोपनी के बाद टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया। वही, आक्रोशित ग्रामीण शीघ्र सड़क बनाने की मांग कर रहे थे। लोगों ने बताया कि सोनापुर बथनाहा को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क, जो सैनिक रोड भोड़हर से सोनापुर होते हुए बथनाहा तक जाती है, वर्षों से बदहाल है। सड़क पर जलजमाव व कीचड़ के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। ग्रामीणों का साथ स्थानीय युवा व महिलाओं ने भी दिया एवं कीचड्युक्त सड़क पर धान की रोपनी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
ग्रामीणो ने बताया कि इस सड़क से भोड़हर, पथरदेवा, चकोड़वा, जिमराही, श्यामनगर, कोचगामा, अमौना आदि दर्जनों गांव व टोले के लोगों की आवाजाही होती है। सोनापुर के पथरदेवा में एसएसबी बीओपी कैम्प भी है। एसएसबी जवानों के आवागमन लिए भी यह मार्ग महत्वपूर्ण है। फिर भी इस सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इस सड़क की मरम्मती व पीसीसी ढलाई के लिए लोगों ने कई बार नरपतगंज विधायक तथा सांसद से मांग की जा चुकी है। वही, इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि इस सड़क का प्राक्कलन बनाकर स्वीकृति के लिए भेजा गया है। अभी स्वीकृति नहीं मिली है लेकिन यह सड़क प्राथमिकता में रखी गई है।