पूर्णिया: रुपौली विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में गोरिया पंचायत के बूथ संख्या 235 पर थोड़ी देर के लिए हंगामा हो गया और पुलिस द्वारा कुछ लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद लोग वहां विरोध में आ गए और धरने पर बैठ गए। निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह की पत्नी सुनीता सिंह एवं शंकर सिंह ने धरने पर बैठने की धमकी दी, उसके बाद तुरंत पर्यवेक्षक अपनी टीम के साथ सदलबल पहुंच गए। घटना स्थल पर के पुलिस बल को त्वरित कार्रवाई कर हटाया गया और दूसरे पुलिस बल को स्थापित किया गया उसके बाद मामला शांत हो पाया एवं पुनः शांतिपूर्ण मतदान प्रारंभ हो गया है। उधर इंडिया की प्रत्याशी रजत की नेत्री बीमा भारती में बिठा गांव स्थित बुद्ध संख्या 30 पर अपना वोटिंग किया और फिर क्षेत्र भ्रमण पर निकल गई।
रुपौली विधानसभा में प्रशासन पूरी तरह हर जगह और हर कोने-कोने पर मुस्तैद है तीन प्रत्याशियों की लड़ाई में यहां का मामला वोटिंग को लेकर काफी रोचक हो गया है। प्रत्याशी बीमा भारती एवं शंकर सिंह के समर्थकों का कहना है की प्रशासन द्वारा वोटिंग में व्यवधान पैदा किया जा रहा है। इस कारण से प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। 11:00 बजे तक 19% तक मतदान हो चुकी है। इधर जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी एवं जिला एसपी ने बताया की एक दो जगह पर हल्का मामला हुआ है इसे सुलझा दिया गया है एवं शांतिपूर्ण मतदान चल रही है। हर जगह पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था मजबूत है। हर एरिया में अधिकारियों की मौजूदगी है।