सहरसा, अजय कुमार : जिले के सलखुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका सीमा गुप्ता की पुत्री शुभांगी ने पहली प्रयास में सीए की परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार व गांव समाज का मान बढ़ाया है। उसकी सफलता से घर सहित आसपास में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।शुभांगी की माता सीमा गुप्ता व पिता पवन कुमार चौधरी ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी थी। शुभांगी की प्राईमरी से दसवीं वर्ग तक की शिक्षा किड केयर सहरसा तथा इंटर पटना से पास की। उसके बाद डीयू से बीकॉम कर दिल्ली के लक्ष्मीनगर शकरपुर में रहकर अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित चार्टेड अकाउंटेंट परीक्षा 2024 में पहली प्रयास में परचम लहराया।
शुभांगी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व शिक्षक के मार्गदर्शन को दिया। शुभांगी कहती है अगर कोई भी छात्र मन मे ठान कड़ी मेहनत करे तो कोई भी परीक्षा कठिन नहीं होता। शुभांगी के पिता किसान तथा बड़े भाई आदर्श गौरव कोलकाता में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। शुभांगी का पूरा परिवार मिशन कम्पाउंड सहरसा में रहता है। उनकी सफलता पर बीईओ सविता कुमारी, शिक्षक राजीव रंजन, मुकेश मुकुंद, बड़े पापा अशोक चौधरी,अखिलेश चौधरी, चाचा शशि चौधरी, अंशु कुमार, साजन कुमार, रोहित चौधरी आदि ने बधाई देकर उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।