सहरसा, अजय कुमार : दो दिवसीय जिला एथलेटिक मीट प्रतियोगिता 2024 का सफल समापन रविवार को किया गया।इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि एथलेटिक्स मीट में भाग लेकर सफल खिलाडियो के बीच पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के उप मेयर उमर हयात गुड्डू ,विशिष्ट अतिथि के रूप में बनगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रुपेश कामत मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन जिला एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव अंशु मिश्रा ने किया ।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने सभी चयनित खिलाड़ियों को उनका मेडल देकर सम्मानित किया एवं इस अवसर पर अपने संबोधन में उमर हयात गुड्डू ने कहा कि हम नगर निगम के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही साथ खिलाड़ी पृष्ठभूमि होने के नाते में नगर निगम के साथ-साथ जिला में खेल के विकास के लिए भी प्रयासरत हूँ। हम लोगों ने नगर निगम में खेल के विकास के लिए बड़ी योजना बनाई है। अगर ऊपर वाले का साथ रहा और तो वह योजना फलीभूत होगा। तो फिर खेल के क्षेत्र में भी जो इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी है।वह भी आपको इस जिले में नहीं रहेगी।आयोजन के कर्ताधर्ता रौशन सिंह धोनी सहित जिला एथलेटिक संघ के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत साधुवाद व धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने जिला के खिलाड़ियों को निरंतर आगे बढ़ने का जो सफल प्रयास किया है। यह काबिले तारीफ है। हम सभी चयनित खिलाड़ियों के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और शुभकामनाएं देते हैं। इस अवसर पर जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने कहा कि आगामी 19 से 21 जुलाई तक पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला के सभी चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे ।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला एथलेटिक संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी के अलावे संयुक्त सचिव अंशु मिश्रा पूर्व एथलीट उत्पाद विभाग में कार्यरत मुन्ना कुमार, कोच रोहित राज ,शारीरिक शिक्षा शिक्षक धर्मेंद्र नारायण सिंह सार्जेंट, जयंत कुमार, मुरली यादव, राज किशोर मुर्मू ,शुभम कुमार, सुमन कुमार ,कुणाल चौधरी एवं राहुल क्षत्रिय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।श्री धौनी ने बताया कि अंडर 14 बालक ट्रायथलन कुमार रवि प्रथम,सोनू कुमार द्वितीय,सौरभ कुमार तृतीय बालिका वर्ग में प्रथम,प्रेरणा कुमारी,द्वितीय प्रीति कुमारी एवं तृतीय प्रीति कुमारी,ट्रायथलन बी बालक वर्ग में प्रथम ध्रुव कुमार,द्वितीय,आर्यन कुमार तृतीय मोहित कुमार,ट्रायथलन सी बालक वर्ग मे प्रथम अंकित कुमार,द्वितीय हरेंद्र कुमार,तृतीय गोबिंद कुमार,प्रथम भारती कुमारी ,द्वितीय स्मृति कुमारी,तृतीय छाया कुमारी सफल हुए।वही अंडर 16 के बालक वर्ग 60 मीटर दौड़ में प्रथम सूर्य कुमार प्रथम सोनू कुमार द्वितीय एवं गौतम कुमार तृतीय वही बालिका वर्ग में प्रथम आशा कुमारी,द्वितीय स्वेता,तृतीय छोटी कुमारी,सफल रही।जबकि 600 मीटर दौड़ में प्रथम रामकुमार द्वितीय बादल कुमार एवं तृतीय बादल कुमार तथा बालिका वर्ग में काजल कुमारी प्रथम,अंजलि कुमारी द्वितीय तथा लक्ष्मी कुमारी तृतीय स्थान पर रहे।उपर्युक्त खिलड़ियों में, मध्य विद्यालय पटुआहा, उच्च माध्यमिक विद्यालय केदली पट्टी नवहट्टा, न्यू होरिजन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बी एस सी इंटरनेशनल स्कूल आदि खिलाड़ियों का दबदबा रहा।