अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS अररिया जिला पुलिस ने 50 हजार रूपये में बिकी नाबालिग लड़की को चंद घंटों में कार्रवाई कर सकुशल सुपौल के प्रतापगंज बस स्टेंड से बरामद किया। वही, अररिया पुलिस ने सक्रिय होते हुए न केवल मानव व्यापारियों के चंगुल से सात वर्षीय नाबालिग बच्ची को बरामद किया गया। बल्कि मानव व्यापार गिरोह के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया। मामला रानीगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है।नाबालिग लड़की की मां के सूचना पर तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लेते हुए नाबालिग लड़की को अररिया पुलिस ने सुपौल के प्रतापगंज बस स्टैंड से बरामद किया और चार मानव व्यापार के धंधे में शामिल ट्रेफेकर्स को भी गिरफ्तार किया। वही, अररिया एसपी अमित रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। गिरफ्तार चार धंधेबाज में दो महिला शामिल है। गिरफ्तार मानव व्यापार के धंधेबाज में दो मधेपुरा जिला का मो.सहारुल, जहाना खातून,एक बौसी थाना क्षेत्र के कुनिया खातून के अलावे मुंबई के हिंगौली के रहने वाले शाह मजहर हैं। नाबालिग बच्ची को मो.सहारूल उर्फ सोनू के द्वारा मुंबई के हिंगौली निवासी शाह मजहर के हाथों 50 हजार रूपये में बिक्री की गई थी।
जिसे शाह मजहर मुंबई ले जाकर नाबालिग बच्ची को वेश्यावृति के धंधे में ढकेलता, जिसे गिरफ्तार मानव व्यापार के धंधेबाजों ने पुलिसिया पूछताछ में स्वीकार किया। अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि रानीगंज के बौसी थाना क्षेत्र के छतियौना वार्ड संख्या 15 रेहुआ निवासी नाबालिग लड़की की मां ने अपनी सात साल की नाबालिग पुत्री के रानीगंज बाजार इलाज के लिए गई थी। जहां सोनू नाम के लड़के ने उनकी बेटी गायब कर दिया। एसपी ने बताया कि सूचना के बाद सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में रानीगंज थाना एवं डीआईयू की टीम के साथ एक टीम का गठन किया गया। तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लेते हुए नाबालिग लड़की को सुपौल के प्रतपगंज बस स्टैंड से सकुशल बरामद किया गया।
मामले में मधेपुरा के लक्ष्मीपुर भगवती वार्ड संख्या 10 के मो. सहारुल उर्फ सोनू पिता -इलियास,मुंबई के हिंगोली के शाह मजहर पिता – शाह मंजूर और उसकी पत्नी जहाना खातून को गिरफ्तार किया गया। वहीं मिडियेटर की भूमिका में स्थानीय बौसी के छतियौना रेहुआ की रहने वाली कुनिया खातून पति – मो.सलीम को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार मानव व्यापार से जुड़े धंधेबाजों ने बताया कि ये सभी संगठित रूप से कम उम्र की लड़कियों को खरीदकर वेश्यावृति एवं अन्य प्रयोजन से बाहर ले जाते है। इसी प्रयोजन को लेकर नाबालिग लड़की को मो. सहारूल उर्फ सोनू ने हिंगोली मुबंई निवासी शाह मजहर को 50 हजार रूपये में बेचा था। वही, इस मामले को लेकर रानीगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या-328/24, दिनांक-22.07.24. धारा-93/98/99/111(5)/143(4) बीएनएस 2023 दर्ज किया गया है।