अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS लोकसभा में पेश वित्तीय वर्ष 2024-25 के आम बजट की प्रशंसा करते हुए अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कहा कि देश की आम जनता के लिए यह बजट विकासमुखी होने के साथ सबको शक्ति प्रदान करने वाला है, सांसद ने उत्तर बिहार सहित प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए बिहार को दिए गए विशेष आर्थिक सहयोग देने के लिये देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है | सांसद ने कहा कि इस आर्थिक पैकेज के जरिए कोशी- मेची परियोजना के तहत 11 हजार 500 करोड़ की राशि स्वीकृत हुआ है, जिससे कोशी – सीमांचल के लोगों को बाढ़ से मुक्ति मिलने के साथ किसानों के 2 लाख हेक्टेयर कृषि युक्त भूमि को सिंचाई का लाभ मिलेगा, वहीं पूर्णिया से पटना तक नया एक्सप्रेस वे का निर्माण सिमांचल की जनता को प्रधानमंत्री मोदी जी की विशेष सौगात है। बिहार के लिए इस बजट में सड़क के लिए 26 हजार करोड़, पावर प्रोजेक्ट के लिए 21 हजार 400 करोड़, कोसी डेम सिचाई योजना में 11 लाख 500 करोड़ उत्तर बिहार के लिए बहुउपयोगी होगा।
वही, सांसद ने कहा कि यह बजट सर्वसमावेशी, विकासोन्मुख, सर्वस्पर्शी, भारतवासियों की आशा, आकांक्षा और अमृत काल के संकल्पों को पूरा करने वाला सिद्ध होगा। आम बजट आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। इसमें अंत्योदय की पावन भावना व विकास की असीम संभावना है. वही,उन्होंने कहा की समाज के हर तबके के लिए बजट में प्रविधान किया गया है, वही, उन्होंने कहा कि बजट में अन्नदाता किसानों की समृद्धि, कृषि व सहायक सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये और महिला सशक्तिकरण के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का प्रविधान किया गया है। इससे सर्वाधिक लाभांवित देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य बिहार की आधी आबादी होने वाली है सांसद ने इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का अभिनंदन किया।