अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS बीते मंगलवार को लोकसभा में पेश आम बजट में कोशी- सीमांचल में बाढ़ से मुक्ति एवं किसानों की लगभग 2 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हेतु वर्षों से लंबित मांग पूरी होने पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने मोदी सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया है, सांसद ने कहा कि जिले को बाढ़ से मुक्त करने एवं किसानों के हित में इस परियोजना की शुरुआत हेतु कई बार मैंने सदन के पटल पर अपनी बात मुखरता से रखा था, आज इस परियोजना के धरातल पर आने से कोशी- सीमांचल किसानों की 2 लाख हेक्टेयर भूमि के सिंचाई के साथ बाढ़ जैसी समस्याओं से भी निदान मिलेगा, सरकार ने इस वित्तीय वर्ष इस परियोजना के लिए फिलहाल 11 हजार 500 करोड़ की राशि आवंटित की है जिसके लिये मैं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।
ARARIA NEWS: अररिया के पलासी में स्मैक कारोबारी के घर छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला, एक दरोगा घायल
अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया के पलासी में स्मैक बेचने की सूचना पर छापेमारी करने गयी पलासी पुलिस पर...