पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA BREAKING टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोडियर गांव में एक चालक की मौत बुधवार को करंट लगने से हो गई है। इधर पुलिस ने इस घटना से अपने को अनभिज्ञ बताया है। घटना के बारे में सोनदीप मिलिक के सरपंच बरूण कुमार ने बताया कि उनके गांव केमई का दीपक कुमार, पिता मंटू यादव उम्र 30 वर्ष डेयरी का वाहन चलाता था। वह सुबह गोडियर शम्भु यादव की डेयरी पर दूध लेने वाहन लेकर गया था। वह अपना वाहन जैसे ही बैक किया, वैसे ही हाई वोल्टेज तार उसके वाहन पर गिर पडा।
तार गिरते ही पूरे वाहन में करेंट फैल गई, जिससे चालक सीट पर बैठा दीपक छटपटाने लगा। तत्काल लोगों ने वाहन पर गिर तार को हटाया तथा दीपक को लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पूर्णिया भेज दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया है, जबकि स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सरपंच ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।