अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS अररिया के बथनाहा में पुलिस ने पिछले दिनों हुई लूट की घटना को अंजाम देनेवाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वही, गिरफ्तार आरोपी सोहेल अंसारी पिता मो हारुन मीरगंज वार्ड 23 का रहने वाला है। वही, सोहेल के खिलाफ थाना कांड संख्या 76/024 के तहत मामला दर्ज है। बथनाहा पुलिस ने लूट के तुरंत बाद ही आरोपी पकड़ने में कामयाब रहा था। पुलिस ने लूट की कुछ रकम को भी बरामद किया है।
पुलिस ने मीरगंज वार्ड 23 में आरोपी के घर छापेमारी कर गिरफ्तारी की। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपने कुछ दोस्तो का नाम बताया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है और उन्होंने बताया की लूट का 5 हजार रकम भी पुलिस ने बरामद किया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।