सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS कारगिल विजय दिवस के 25 वीं वर्षगांठ पर वैश्य समाज के द्वारा अमर वीर शहीदो को शंकर चौंक पर कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने वीर शहीद को नमन कर श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री साह ने कहा कि 26 जुलाई 1999 का वह दिन जब भारतीय सैनिकों ने कठिन परिस्थिति में सम्पूर्ण विश्व के सामने अपनी विजय पताका लहराया था। वह क्षण हर सच्चे देशभक्तों के लिए गौरव का क्षण था। आज के इस श्रद्धांजलि के माध्यम से उन शहीदों को याद करने का काम कर रहे जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए हंसते-हंसते वीरगति को प्राप्त हुए है।
इस अवसर पर वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र कुमार देव, उपाध्यक्ष कुणाल गौरव उर्फ विकास गुप्ता, प्रवक्ता राजीव रंजन साह, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्णमोहन चौधरी, उपाध्यक्ष श्यामनंदन पोद्दार, नाई संघ के अध्यक्ष बृजेन्द्र ठाकुर, पार्षद कामेश साह, पूर्व पार्षद सुबोध साह,संगीता पोद्दार, प्रोफेसर मनोज शाह, सिकंदर साह, पंकज गुप्ता, पंकज साह, संजय चौधरी, अरूण जयसवाल, अजय पोद्दार, शंकर साह, भुप्पी साह,सुरेश साह, नीरज राम, महासचिव संजय कुमार, कैलाश साह, संतोष गुप्ता, जयप्रकाश दास, पुरुषोत्तम पोद्दार, अशोक गुप्ता, शिवशंकर ठाकुर, हरेराम साह, रंजीत चौधरी, ओम प्रकाश गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, उपेंद्र पोद्दार, रामनारायण पोद्दार, कपिलदेव पंडित, राहुल शर्मा, गणेश ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, अनिल ठाकुर, सिकंदर ठाकुर, बबलू ठाकुर, संतोष ठाकुर, रवि ठाकुर आदि ने वीर जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया।