PURNIA NEWS पूर्णिया : पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस संबंध में पैनोरमा कॉरपोरेट कार्यालय में विभिन्न खेलों के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों, अंपायरों, स्कोरर और मैच रेफरी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पैनोरमा ग्रुप के चेयरमैन और पैनोरमा स्पोर्ट्स के अध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा ने कहा, “मैं तो आर्थिक अभाव के कारण खेल नहीं सका, लेकिन मैं चाहता हूं कि कोशी-सीमांचल के बच्चे खेलें और बिहार का नाम रौशन करें। मेरी कामना है कि वे अपनी प्रतिभा के बल पर ओलंपिक तक पहुंचें।” पैनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 का आयोजन 22 सितंबर 2024 से पैनोरमा ई होम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पूर्णिया में शुरू होगा और 22 नवंबर 2024 को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, फुटबॉल, कुश्ती और कबड्डी जैसे खेलों की नि:शुल्क प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने श्री मिश्रा के प्रयासों और आर्थिक सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से हर वर्ष खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। समापन समारोह में सभी विधाओं के विजेताओं और उप-विजेताओं को नगद पुरस्कार राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिलेगा।
PURNIA NEWS: नहीं रहे फूटबाॅल के आम खिलाड़ी, अब आदिवासी खिलाड़ी ही बचा रहे हैं इज्जत
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS कभी मोहनबगान के खिलाड़ियों को अपने ऐतिहासिक मैदान पर खेलानेवाली तथा फूटबाॅल के खिलाड़ियों...