PURNIA NEWS पूर्णिया : सदर विधायक विजय खेमका जिला समाहरणालय में आयोजित प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम अल्पसंख्यक कार्यान्वयन समिति, SC/ST जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवन समिति तथा जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में शामिल हुए | विधायक ने कहा PM मोदी का संकल्प सबका साथ सबका विकास के साथ MSDP अंतर्गत अल्पसंख्यक इसाई सिख बौद्ध जैन मुस्लिम पारसी को 15 सूत्री अल्पसंख्यक कार्यक्रम के द्वारा दी जाने वाली सुविधा हेतु पूर्णिया जिला के विभिन्न प्रखंडों सहित पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष, शौचालय, पंचायतों में खेल का मैदान HSC एवं APHC का सौन्दर्यीकरण, मरम्मती तथा एप्रोच पथ निर्माण की स्वीकृति बैठक में सर्व सम्मति से दी गयी | विधायक ने गौरा पंचायत में स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव दिया, जिसकी स्वीकृति दी गयी | कृषि विभाग की मीटिंग में विधायक ने किसानों को रवि सीजन में समय पर निर्धारित मूल्य पर खाद, बीज, दवा प्राप्त हो इसकी तैयारी पूर्व से करने को कहा | प्रखंड स्तर पर कृषि मेला का आयोजन तथा पंचायत में कृषि सलाहकार को सक्रियता से किसानों की कठिनाई को शीघ्र दूर करने को कहा | विधायक ने कहा पूर्णिया मक्का उत्पादन का हब बन गया है | एक लाख हेक्टयर से ज्यादा खेतों में रवि सीजन में किसान मक्का लगाते है तथा अन्य फसल गरमा, गेहूं, तेल, दलहन की खेती करते है | विधायक ने कहा कृषि के साथ सभी क्षेत्रों में पूर्णिया आगे बढे इस दिशा में मेरा पूरा प्रयास है | केंद्र एवं राज्य की एनडीए सरकार उन्नत खेती समृद्ध किसान के लिये कृषि क्षेत्र में सभी सुविधा देने के लिए संकल्पित है |
PURNIA NEWS: नहीं रहे फूटबाॅल के आम खिलाड़ी, अब आदिवासी खिलाड़ी ही बचा रहे हैं इज्जत
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS कभी मोहनबगान के खिलाड़ियों को अपने ऐतिहासिक मैदान पर खेलानेवाली तथा फूटबाॅल के खिलाड़ियों...