पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया सदर के विधायक विजय खेमका ने 29 अगस्त को पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक सभागार में आयोजित पंचायत समिति की सामान्य बैठक में हिस्सा लिया। प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधायक ने प्रखंड स्तरीय विभागों के कार्यों की समीक्षा की और मुखियागण तथा समिति सदस्यों की समस्याओं को सुना। बैठक में विधायक खेमका ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक शीघ्र पहुंचाने के लिए और अधिक सक्रिय होने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से लेने और ब्लॉक स्तर पर जनता के कार्यों का तेजी से निष्पादन करने पर जोर दिया।
विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को 10 दिनों के भीतर ब्लॉक परिसर में दो दिवसीय जनता सहयोग शिविर लगाने का निर्देश दिया। इस शिविर का उद्देश्य विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जनता की समस्याओं से सीधे रूबरू कराना और उनका तत्काल समाधान करना है। श्री खेमका ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही जनता की सुविधा के लिए प्रखंड द्वारा पंचायतों में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस पहल से स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों में तेजी आने और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की उम्मीद है।