सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन दाखिल खारिज संबंधित आवेदनों की अद्यतन स्थिति एवं सरकारी भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की अंचलवार समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।ऑनलाइन दाखिल खारिज संबंधित मामलो समीक्षा क्रम में सभी अंचलों को आगामी सात दिनों में अधिकाधिक लंबित मामलों के निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया है।अंचलवार समीक्षा के क्रम में क्रमश:सौर बाजार,सोनवर्षा,सिमरी बख्तियारपुर, सत्तर कटैया,सलखुआ,नवहट्टा, कहरा अंचलों में कालबाधित लंबित ऑनलाइन दाखिल खारिज संबंधित मामलो की संख्या लगभग एक हजार से अधिक पाया गया है,तदनुसार उक्त वर्णित अंचलों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निर्धारितअवधि पार कर चुके ऑनलाइन दाखिल खारिज से संबंधित लंबित मामलो को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।भूमि सुधार उप समाहर्ता,सिमरी बख्तियारपुर एवं सदर को ऑनलाइन दाखिल खारिज संबंधित मामलो के निष्पादन संबंधित प्रगति के दैनिक स्तर पर समीक्षा का निर्देश दिया गया है।
जिला स्तर पर लगभग एक हजार बासगीत पर्चा का वितरण कार्य आगामी सप्ताह में प्रस्तावित है।तदनुसार सभी अंचलों को न्यूनतम एक सौ बासगीत पर्चा संबंधित प्रस्ताव अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित प्रस्तावित सरकारी भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता के संबंध में समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु निर्धारित माप की भूमि उपलब्धता संबंधित अनापति प्रमाण पत्र अधिकांश अंचलों द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है तत्पश्चात भवन निर्माण हेतु निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।समीक्षा क्रम में जानकारी दी गई की प्रतेयक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हेल्थ एवं वेलनेस केंद्र हेतु भूमि उपलब्धता संबंधित प्रतिवेदन क्रमश:नवहट्टा,कहरा,सौर बाजार से प्राप्त नहीं हुआ है।तदनुसार उक्त वर्णित अंचलों को तत्संबंधी प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण छात्रावास निर्माण एवम फुटपाथ विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन निर्माण,अग्निसमन विभाग से संबंधित भवन निर्माण हेतु निर्धारित माप की भूमि उपलब्धता संबंधित प्रतिवेदन सिमरी बख्तियारपुर को,केंद्रीय पुस्तकालय भवन निर्माण हेतु निर्धारित माप बीस डिसमिल भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश क्रमश: सत्तर कटैया, कहरा,सिमरी बख्तियारपुर को दिया गया है।
औधोगिक क्षेत्र स्थापना हेतु लगभग 25 एकड़ माप की भूमि चिन्हित करने एवम तत्संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश सौर बाजार को,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निर्माण हेतु निर्धारित माप की भूमि उपलब्धता से संबंधित प्रतिवेदन महिषी एवं सिमरी बख्तियारपुर को दिया गया है।साइबर थाना भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने का निर्देश कहरा,सौर बाजार को,जब्त किए गए वाहन के रख रखाव हेतु निर्धारित पांच एकड़ की भूमि कहरा,सौर बाजार को चिन्हित कर तत्संबंधी प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।अन्य अंचलों को भी सरकारी भवन निर्माण हेतु पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुरूप भूमि उपलब्धता संबंधी प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।बैठक में अपर समाहर्ता श्री ज्योति कुमार,डीसीएलआर सदर, डीपीआरओ(पंचायत) एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।