पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया में प्रस्तावित हवाई अड्डे का स्थलीय सर्वे कार्य प्रारंभ हो गया है। जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने सर्वे कार्य का निरीक्षण किया और प्रगति की जानकारी ली। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की दिल्ली से आई कंसल्टेंट टीम ने गोआसी मौजा में अधिगृहीत भूमि का तकनीकी सर्वे किया। टीम ने ड्रोन और डीजीपीएस का उपयोग करते हुए भूमि का विस्तृत सर्वे किया, जिसमें अक्षांश, देशांतर और भूमि का एलिवेशन शामिल था। सर्वे में टोपोग्राफी के साथ कंटूर मैपिंग भी की गई। चूनापूर हवाई अड्डा परिसर में स्थित एआरपी का जीपीएस रेफरेंस लेकर लगभग 3000 डेटा पॉइंट्स एकत्र किए गए, जिससे विस्तृत डिजाइन तैयार किया जा सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वे पूरा होने के बाद कंसल्टेंट अपनी रिपोर्ट एएआई को सौंप देगी, जिसके बाद हवाई अड्डे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हवाई अड्डे के निर्माण में आ रही सभी बाधाएं अब दूर हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 अगस्त, 2024 को चूनापुर हवाई अड्डे के निर्माण संबंधी बैठक की थी, जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। इस बैठक के बाद एयरपोर्ट निर्माण की बाधाएं दूर हो गई हैं। पूर्णिया हवाई अड्डे के लिए पहले 52.18 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था। एएआई ने बाद में 15 एकड़ अतिरिक्त भूमि की मांग की, जिसके अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। निरीक्षण के दौरान जिले के वरिष्ठ अधिकारी और एएआई की टीम मौजूद थी।