पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS रूपौली सहित अनुमंडल के सभी प्रखंडों के आंगनबाडी केंद्रो पर दो माह का टीएचआर 1 सितंबर को होगा। उक्त बातों की जानकारी प्रखंड सेविका संघ की अध्यक्ष अनिता देवी ने दी। उन्होंने बताया कि डीएम साहब का आदेश है कि पूरे जिले में अगस्त माह का तथा रूपौली, भवानीपुर, धमदाहा एवं बीकोठी प्रखंडों के आंगनबाडी में जुलाई माह का लंबित एवं अगस्त माह का, दोनों टीएचआर 1 सितंबर को होगा।
इसके लिए उन्होंने सभी बालविकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को इससे संबंधित आदेश अपने पत्रांक 1180/दिनांक 30.8.2024 के माध्यम से दे दिया है। उन्होंने सभी सेविकाओं से अपील की कि वह अपने-अपने पोषक क्षेत्र के लाभुकों के बीच दोनों माह का टीएचआर वितरण जरूर कर दें, ताकि लाभुकों को कोई शिकायत नहीं रहे।