PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : इस हरी-भरी लत्तीदार पौधे को आप देख रहे हैं, यह पूरी ऊंचाई तक फैली हुई है । दूर से लोग भ्रम में पड़ सकते हैं कि यह किसी सब्जी की लत्ती है । जबकि सच्चाई यह है कि यह हमारे यहां की बिजली व्यवस्था की पोल खोल कर रख देती है । बिजली विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर के ऊपर जंगली लत्ती है, जो पूरी तरह ट्रांसफार्मर को चारों ओर से फ़ैल गई है । इसकी सफाई के लिए आज तक किसी ने नहीं ध्यान दिया है । आम आदमी बिजली विभाग के भरोसे रह जाते हैं तथा उन पर दोष मढ़ते रहते हैं कि यह जवाबदेही बिजली विभाग की है कि वह लत्ती की सफाई करें । बिजली के तारों में फोल्ट लगने का मुख्य कारण यह भी है । कुछ इसी कारण उन्हें बिजली नहीं मिल रही है । जबकि स्थानीय बिजली मिस्त्री भी कामचोर की तरह इस पर नजर डालने के बाद भी इन लतियों को शुरुआती दौर में ही हटाना उचित नहीं समझते हैं । कुछ इसी कारण बिजली के तारों का गिरना आम बात हो गई है । बिजली आपूर्ति में बाधा आम बात हो गई है । देखें विभाग कब तक इन लत्तियों को साफ करवाता है, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और लोगों को बिजली मिल सके । यह नजारा नाथपुर पंचायत के नवटोलिया चौक पर लगे ट्रांसफार्मर का है ।
PURNIA NEWS: नहीं रहे फूटबाॅल के आम खिलाड़ी, अब आदिवासी खिलाड़ी ही बचा रहे हैं इज्जत
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS कभी मोहनबगान के खिलाड़ियों को अपने ऐतिहासिक मैदान पर खेलानेवाली तथा फूटबाॅल के खिलाड़ियों...