PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : रुपौली में पिछले एक माह से आई भीषण बाढ़ में पीड़ितों की सहायता करने अब गैर जनप्रतिनिधि भी पहुंचने लगे हैं तथा पीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाने लगे हैं । इसी के तहत ग्रीन पूर्णिया के संयोजक तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता अपने सहयोगियों के साथ कोयली सिमडा पश्चिम पंचायत के पुरानी नंदगोला गांव में बाढ़ पीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाने पहुंचे । यहां उनके द्वारा मेडिकल शिविर लगाया गया । इस शिविर में उन्होंने सैकड़ो रोगियों को देखने के साथ-साथ उन्हें मुफ्त में चिकित्सीय सलाह एवं दवाइयां भी दीं । साथ ही उनके बीच सुखा राशन का भी वितरण किया गया । इससे क्षेत्र में लोगों में काफी खुशियां व्याप्त है तथा बाढ़ पीड़ितों ने उनकी लंबी आयु के लिए दुआ कर रहे हैं । इसमें मुख्य रूप से टीकापट्टी भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार, महासचिव गोपाल गुप्ता, विष्णु देव जायसवाल, प्रभास चौरसिया, मिथलेश साह, गंगा जायसवाल, रामजी मोदी, शंभू मंडल, सतीश मंडल संजय मंडल सहित दर्जनों भाजपाइयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
रुपौली विधानसभा के प्रखंड रुपौली पंचायत कोयली सिमरा पश्चिम के पुरानी नंदगोला में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ग्रीन पूर्णिया के संयोजक डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता जी के द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर लोगों के बी तयच मुफ्त में दवाइयां वितरण की गई साथ ही साथ सुख राशन देकर इस विपदा की घड़ी में उन बाढ़ पीड़ितों को सहायता पहुंचाने के लिए पूर्णिया से चलकर टिका पट्टी होते हुए पुराने नंदगोला को गए जहां उनके साथ उनकी मैडम एवं भाजपा के मण्डल अध्यक्ष अरविंद कुमार शाह विष्णु देव जायसवाल प्रभास चौरसिया गोपाल गुप्ता मिथलेश शाह गंगा जायसवाल राम जी मोदी सतीश मंडल मंडल उपाध्यक्ष संजय कुमार मंडल शंभू मंडल सहित दर्जनों के संख्या में भाजपा कार्यकर्ता के बीच सैकड़ो लोगों को दवाइयां एवं सुख राशन देकर इस विपदा की घड़ी में सहयोग देने का काम किया l