पूर्णिया: PAPPU YADAV सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने आज पूर्णिया स्थित अर्जुन भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट, राष्ट्रीय राजमार्ग, बांध, अस्पताल और रोजगार जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सांसद पप्पू यादव ने रोजगार मेला शुरू करने की घोषणा की।
इसके अलावा, उन्होंने ‘ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटी टेकोनोलॉजिस्ट एसोसिएशन कार्ड’ भी जारी किया, जिसके तहत बीपीएल परिवारों का फ्री में पैथोलॉजिकल जांच होगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्थानीय पत्रकार भी मौजूद थे और उन्होंने सांसद से विभिन्न मुद्दों पर सवाल-जवाब किए।