PURNIA NEWS : यौन शोषण एवं पोस्को सहित अन्य मामले के तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि अमौर थाना कांड संख्या 326/ 24 धारा 376, 341, 323, 504, 506 आईपीसी 4/5 पास्को एक्ट के अभियुक्त टिंकू कुमार यादव पिता किस्टो यादव साकिन ज्ञानडोव, दूसरा अभियुक्त अमौर थाना कांड संख्या 326 / 24 धारा 376, 341, 323, 504, 506 आईपीसी 4/5 पोस्को एक्ट के अभियुक्त सरवन यादव पिता डोमर यादव साकिन ज्ञानडोव एवं तीसरा अभियुक्त अमौर थाना कांड संख्या 327/ 24 के अभियुक्त आयुष कुमार साकिन रौती थाना अमौर को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया है।
PURNIA NEWS: नहीं रहे फूटबाॅल के आम खिलाड़ी, अब आदिवासी खिलाड़ी ही बचा रहे हैं इज्जत
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS कभी मोहनबगान के खिलाड़ियों को अपने ऐतिहासिक मैदान पर खेलानेवाली तथा फूटबाॅल के खिलाड़ियों...