पूर्णिया: PURNIA NEWS छात्र जदयू पूर्णिया के जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में आज छात्र जदयू पूर्णिया के शिष्ट मंडल के साथ पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के नवनियुक्त कुलपति डॉ• पवन कुमार झा सर को अंग वस्त्र और धार्मिक ग्रंथ श्रीमद् भागवत गीता भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।वही अंकित झा ने कहा की पवन सर पूर्व से ही लगातार छात्रों के लिए अनेकों काम किए हैं उन्हें कुलपति नियुक्त होने पर विश्वविद्यालय और भी गति के साथ आगे बढ़ेगा ऐसा हम सब को उम्मीद व भरोसा हैं।जिला उपाध्यक्ष अमन श्रीवास्तव ने कहा की पवन सर अभी तक के बेहतर कुलपति बनें हैं और सबसे खास बात हैं की किन्हें से मिलने में परहेज नहीं होते बल्कि छात्रों से मिल कर उनका समस्या को सुनते है और उन्हें तुरंत ही समाधान कराते हैं।वही जिला उपाध्यक्ष राजा साह ने कहा की पवन सर से पूर्व दोनो कुलपति बिहार से बाहर का थे जिस कारण से बिहार का छात्रों का दुःख दर्द नही समझते थे और उन दोनों ने सिर्फ छात्रों के साथ शोषण किया था उन्हें बहुत ही अच्छे कुलपति विश्वविद्यालय को मिला हैं।
वही जिला महासचिव मोनू चौधरी ने कहा की बेहतर कुलपति मिलने से छात्रों को उम्मीद जगी हैं की उनका हकमारी नही होगा और उनके लिए ही सिर्फ काम किया जाएगा।वही छात्र जदयू पूर्णिया पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शांता झा ने कहा की पवन सर नीचे से आज कुलपति बनें है इस लिए उन्हें हर कुछ पता हैं सर के आने से परीक्षा विभाग का भी हाल पहले से सही हो रहा हैं। वही जिला महासचिव मुकेश कुमार ने कहा की पवन सर बहुत ही सरल स्वभाव के धनी हैं आसानी से छात्रों से मिलते है और उन्हें मदद करते हैं। इस स्वागत समारोह में शामिल अंकित झा,अमन श्रीवास्तव,राजा साह, कुमोद पासवान,मोनू चौधरी,शांता झा,सोनू गुप्ता,जफर आलम,मुकेश कुमार,अमित भगत,उत्सव मिश्रा,प्रिंस राज, सिक्कू मंडल,नमन राज,विशाल राज,राणा सिंह,बिट्टू यादव,मंटू कुमार,मायाशंकर कुमार,शिव आयुष,उमाशंकर कुमार,अंकुश कुमार,विकास कुमार,अभिषेक सिंह, सुमित कुमार, आदि मौजूद थे।