पूर्णिया: PURNIA NEWS कसबा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। घटना 3 सितंबर, 2024 की है।थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि तारानगर नहर बाँध पर कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। इस पर थानाध्यक्ष ने एक टीम का गठन कर मौके पर भेजा।पुलिस टीम जब बाँध से करीब 500 मीटर आगे पहुंची, तो दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल के साथ खड़े देखा।
पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि मोटरसाइकिल चोरी की है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जितेन्द्र कुमार (कुल्लाखास, कसबा) और अग्रवाल कुमार (झुन्नीकला, के. नगर) के रूप में हुई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले में दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जांच जारी है।