ARARIA NEWS,अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज में शुक्रवार की शाम मिथिला का प्रसिद्ध लोकपर्व पूरी सादगी व श्रद्धा के साथ मनाया गया. शाम होते ही व्रती महिलाएं फल, मिठाई व विभिन्न तरह के पकवान से सजी डाली अर्पित कर निष्ठापूर्वक चतुर्थी चंद्र की पूजा-अर्चना की l चतुर्थी चंद्र की पूजा-अर्चना व डाली अर्पण करने के बाद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया l प्रसाद ग्रहण के साथ ही चौठ चंद्र पर्व का समापन हो गया l मिथिला में सदियों से यह मान्यता चली आ रही है कि भाद्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को निष्ठा व श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना करने से संतान की आयु लंबी होती है l साथ ही संतान के सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है l
इसी भावना से आज भी घर की बड़ी व बुजुर्ग महिलाएं भादो महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को चतुर्थी चंद्र की पूजा-अर्चना कर अपने संतान सहित सकल परिवार के लिए मंगलकामना करती है l चौठ चंद्र पर्व को लेकर सुबह में घर की बुजुर्ग महिलाएं नित्यक्रिया से निवृत्त हो जुट गयी विभिन्न तरह के पकवान बनाने के काम में शाम होते ही पवित्र स्नान कर व नये वस्त्र धारण कर पूजा पर बैठ गयी l व्रती महिलाओं ने अपने आंगन में अरिपन देकर नैवेद्य के लिए तैयार पकवान, मिठाई व फल से डाली सजाकर बैठ गयी चतुर्थी चंद्र की पूजा-अर्चना करने l पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चतुर्थी चंद्र की पूजा की रस्म पूरी करायी l पूजा की समाप्ति के बाद प्रसाद का वितरण किया गया l इसके साथ ही चौठ चंद्र लोकपर्व का समापन हो गया l चौठ चंद्र पर्व को लेकर जिले में शुक्रवार को लोगों के बीच उत्सवी माहौल दिखा. लोग निष्ठापूर्वक पर्व की रस्म पूरी कर उत्साह के साथ चौठ चंद्र का पर्व मनाया।