SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : बिहार साइकलिंग एसोसिएशन के निर्देशानुसार क्रीड़ा भारती और जिला साइकलिंग संघ के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय साइकिल रेस प्रतियोगिता का आज सफलतम आयोजन बनगांव सुपौल मुख्य मार्ग स्थित आरसीसी चिमनी के पास नवनृमित भारत माला राष्ट्रीय राजमार्ग बनगांव बायपास पर आरंभ किया गया।गोस्वामी लक्ष्मीनाथ स्पोर्ट्स क्लब बनगांव के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में तीन किलोमीटर दूरी की साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित किया गया।कीड़ा भारती जिला अध्यक्ष विजय गुप्ता एवं जिला मंत्री अंशु कुमार मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर श्रीमती बेन प्रिया रही। जबकि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिवम कुमार द्वितीय स्थान पर जूनियर,तृतीय अमित सेन, चर्तुथ अविनाश कुमार,और पंचम स्थान पर टनटन राय रहा। मुख्य अतिथि महापौर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्रीड़ा भारती संपूर्ण भारत में एक मात्र खेल और खिलाड़ी के लिए समर्पित संस्था है जो खेल, खिलाड़ी और खेल संघों से समन्वय स्थापित कर खेल को आगे बढ़ाने की काम करती है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्मृति शेष संजीव झा जी भी खेल मैदान से जुड़े रहते थे और क्रीड़ा भारती को अपना परिवार के तरह मानते थे। मैं भी उनके पदचिन्ह पर चलने का प्रयास जरूर करूंगी। प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी ने बताया कि खेल पखवाड़ा पर हरेक वर्ष क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित खेल कार्यक्रम सराहनीय कदम है।
इससे जिला ओर प्रदेश में खेल का ग्राफ तेजी से बढ़ रही है। प्रांतीय उपाध्यक्ष रौशन सिंह धोनी ने बताया राष्ट्रीय खेल दिवस से लगातार पंद्रह दिन तक चलने वाले खेल पखवाड़ा में भिन्न भिन्न खेलों का आयोजन क्रीड़ा भारती द्वारा हरेक वर्ष आयोजित किया जाता है।जिला साइकलिंग संघ के सचिव दर्शन सिंह गुड्डू ने बताया की यह आयोजन सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं किया जा रहा है। इसमें आगामी मोतिहारी में होने वाले 21 और 22 सितंबर को राज्य स्तरीय साइकिलिंग रोड रेस प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें शिवम कुमार एवं जूनियर कुमार का चयन हुआ जो 21 ,22 को मोतिहारी में होने वाले राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में जिला के ओर से प्रतिभागी बनेंगे एवं इस प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट दिया गया और टॉप 10 के प्रतिभागियों को मेडल के साथ नगद राशि दिया गया। बनगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रुपेश कामत क्रीड़ा भारती और जिला साइकलिंग संघ को धन्यवाद ज्ञापन किया। रौशन सिंह धोनी के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमोद चौधरी उर्फ बाबू चौधरी, लक्ष्मीनाथ स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष शशिधर ठाकुर, चैनपुर कबड्डी लीग के अध्यक्ष उज्ज्वल ठाकुर उर्फ मालिक,जनसुराज के जिला युवा अध्यक्ष सोहन झा, समाजसेवी रमन कुमार झा,जिला तैराकी संघ सहरसा के सचिव चंदन कुमार, समाजसेवी शैलेश झा, अंशु झा,प्रणव प्रेम,खेल प्रेमी विदुर शेखर खां, पीके बाबू झा, प्रभु कामत, विवेक मिश्रा, रतन मिश्रा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।SAHARSA NEWS