PURNIA NEWS, अभय कुमार सिंह : रुपौली प्रखंड के जदयू के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में पूर्व मुखिया सुनीता देवी के पुत्र मयंक कुमार को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है । उन्हें प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने मनोनीत किया है । मयंक के प्रखंड अध्यक्ष बनने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में खुशियां की लहर दौड़ गई है । मौके पर नव मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष मयंक कुमार ने बताया कि उन्हें पत्र के माध्यम से सूचना मिली है ।
जदयू प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने उसे इस लायक समझा है, वे भी उनके भरोसा को नहीं तोड़ेंगे । जदयू को आगे बढ़ाते रहेंगे । इधर कार्यकर्ताओं ने बताया कि मयंक कुमार एक सच्चे कार्यकर्ता एवं समर्पित व्यक्ति हैं । गंभीर व्यक्तित्व के कारण ही उन्हें सभी लोग पसंद करते हैं । कार्यकर्ताओं ने मयंक को प्रखंड अध्यक्ष बनने पर प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह को बधाई दी है ।