PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : अकबरपुर ओपी के भिठा गांव में एक दो वर्षीया बालिका के चापाकल के गढे के पानी में डूबकर मौत हो जाने की खबर है । इससे स्वजनों में चित्कार मच गया है । इस संबंध में मां पुतुल देवी ने चित्कार करते हुए कहा कि उसकी पुत्री श्रीष्ठि कुमारी उम्र 2 वर्ष पिता सुमन कुमार मंडल उसके साथ ही थी । वह खाना बनाकर, अपने चापाकल पर बर्तन साफ करने गई थी, तब उसकी पुत्री भी उसके साथ थी l वह बर्तन साफकर वापस आंगन में बर्तन रखने चली गई, उसे लगा कि उसकी बच्ची भी उसके साथ वापस आ गई होगी । कुछ देर बाद जब उसे उसकी बच्ची कहीं नहीं दिखाई दी, तब वह बच्ची को खोजने लगी ।
खोजने के क्रम में ही बच्ची का शव चापाकल के गढे में भरे पानी में मिला । उसे देखते ही वह चित्कार कर उठी । दो वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी तथा बच्ची उसकी पहली औलाद थी । सभी स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है । दादी हाबो देवी सहित पूरा परिवार चित्कार कर उठा है । सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि बालिका का पिता उसका दोस्त है, वह पंजाब जा रहा था, उसे पैसे की जरूरत थी, वह उसके यहां आया था, तभी उसके घर से फोन आया कि उसकी पुत्री की मौत पानी में डूबकर हो गई है, वह रोता-विलखता घर दोडकर गया तथा पुत्री के शव से लिपटकर चित्कार कर उठा ।