अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर 199 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। एसपी अमित रंजन के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विषय समकालीन अभियान के तहत फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में टीम ने यह कार्रवाई की। वही, इस मामले में पुलिस ने अररिया आरएस के हरियाबारा का रहने वाले धंधेबाज 28 वर्षीय मो.कामरान उर्फ कमरूल को गिरफ्तार किया गया है, जो स्कूटी संख्या बीआर 38 एडी/5550 से कोडीन युक्त कफ सिरप लेकर डेलिवरी करने के लिए जा रहा था। पुलिस एनएच 57 रामपुर ढाला के पास से आरोपित युवक को गिरफ्तार किया। वही, मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 574/24 दिनांक -13.09.2024 धारा-21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक संजीव कुमार सिंह,रौनक कुमार,राजा बाबू पासवान,अमित राज एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे
ARARIA NEWS : फारबिसगंज में श्याम महोत्सव को लेकर निकला निशान शोभायात्रा
ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज में श्याम महोत्सव को लेकर श्याम परिवार की ओर से आज शनिवार को शहर...