जमशेदपुर: PM Modi Jamshedpur Speech प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड का दौरा किया, जहां उन्होंने राज्य को छह वंदे भारत ट्रेनों समेत कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। जमशेदपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए। प्रधानमंत्री ने कहा, “JMM में कांग्रेस का भूत घुस गया है। जब किसी पार्टी में कांग्रेस का भूत घुसता है, तो तुष्टीकरण ही उस दल का एकमात्र एजेंडा बन जाता है।” उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए सबसे पहले दलित, आदिवासी और पिछड़ा समाज के हितों की बलि चढ़ाई जाती है।
मोदी ने झामुमो और कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दल सिर्फ मजहब के नाम पर अपना वोट बैंक बनाना चाहते हैं। उन्होंने झारखंड के नागरिकों से भाजपा को मजबूत करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “जिस तरह चंपाई सोरेन को अपमानित करके मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया गया, उससे हर गरीब आदिवासी के दिल को गहरी चोट पहुंची है।” मोदी ने झामुमो सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल देने की योजना का वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने लोगों से ऐसे “धोखेबाजों” को सरकार से बाहर निकालने का आह्वान किया।