पूर्णिया/नई दिल्ली: PM MODI भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान पार्टी देशभर में विभिन्न सेवा गतिविधियों का आयोजन करेगी, जिनका मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचकर जनकल्याणकारी कार्य करना है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि यह पखवाड़ा प्रधानमंत्री मोदी की जनसेवा के प्रति समर्पण की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और नेता जरूरतमंदों की मदद करेंगे और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। सेवा पखवाड़े के तहत कई प्रमुख अभियान चलाए जाएंगे, जिनमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, पर्यावरण और जल संरक्षण कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच शिविर, दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरण वितरण और अन्य सामाजिक सेवा कार्य शामिल हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला मोर्चा के नेतृत्व में गरीब एवं असहाय लोगों को फल वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम के जिला प्रभारी अनंत भारती और सह प्रभारी रामनारायण मेहता ने बताया कि ये सभी कार्यक्रम जिला स्तर से लेकर प्रत्येक बूथ तक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सेवा पखवाड़ा का समापन 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर होगा। भाजपा ने सभी कार्यकर्ताओं से इस पखवाड़े में सक्रिय रूप से भाग लेने और देश की सेवा में योगदान देने की अपील की है।