पूर्णिया: PURNIA NEWS पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 25 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें से 12 मामलों का निपटारा किया गया। सात मामलों में पति-पत्नी को समझा-बुझाकर उनका घर बसा दिया गया, जबकि पांच मामलों में जिद्दी पति-पत्नी को थाना या न्यायालय जाने की सलाह दी गई। केंद्र के सदस्य अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्य, बबीता चौधरी, प्रमोद जायसवाल, रविंद्र शाह और नारायण गुप्ता ने मामलों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।
एक मामले में डगरूआ थाना के गंदवास बस्ती की एक महिला ने शिकायत की थी कि छोटी-छोटी बातों पर झगड़े के कारण वह मायके चली गई थी। केंद्र की मध्यस्थता से दोनों पक्षों ने अपनी गलती स्वीकार कर एक-दूसरे से मिलने का फैसला किया। दूसरे मामले में एक महिला ने आरोप लगाया था कि तीन बेटियों के जन्म के कारण ससुराल वाले उसके साथ दुर्व्यवहार करते थे। समझाइश के बाद दोनों पक्ष मिलने को तैयार हो गए।
कोसी कॉलोनी की एक महिला ने शिकायत की थी कि उसका पति शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करता है। पति ने भविष्य में शराब न पीने की कसम खाई, जिसके बाद दोनों पक्ष मिलने को राजी हो गए। केंद्र की इस पहल से कई परिवारों में सुलह हुई और टूटते रिश्तों को बचाया गया।