SAHARSA NEWS अजय कुमार/सहरसा : कोशी की जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गाँव प्रभावित हुई है। लोग कोशी माँ से प्रार्थना कर रहें हैं की जलस्तर न बढ़े नहीं तो स्थिति भयावह हो सकती है। इसी बीच तटबंध के अंदर कई गाँव प्रभावित हुई है, लोग अपना घर छोड़कर बांध पर आ गए है। नवहट्टा प्रखंड के नौलखा गाँव में जा कर ब्राह्मण महासभा सहरसा ने राहत सामग्री का वितरण किया। लोगों के बीच मुड़ी,बिस्कुट, चुरा, मोमबत्ती, माचिस, खाद पदार्थ बाँट कर लोगों को आश्वासन दिया की हम लोग साथ है।
रौशन मिश्रा ने कहा की ब्राह्मण महासभा एक विचारधारा हैं जो सभी समाज को ले कर चलने के लिए संकल्पित है। युवा समाजसेवी मणी राज ने कही की नर सेवा ही नारायण सेवा है। अध्यक्ष डब्बू मिश्रा ने भी कहा की हमारी टीम की बेहतरीन पहल है। ज्ञात हो कि रौशन मिश्रा माधव रोटी बैंक सहित कई समाजिक कार्यो से जुड़े हुए है जो हमेशा समाज सेवा के लिए समर्पित रहते है।