PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : रुपौली प्रखंड में पिछले जुलाई माह से बाढ़ से जूझ रही जनता के लिए खुशखबरी है, यहां के बाढ़ पीड़ितों को राहत मिलने जा रही है । इसके लिए पंचायत के अनुश्रवण के लिए सूची तैयार की गई है । जिसमें 9 पंचायत को शामिल किया गया है, एक पंचायत गोडियरपट्टी श्रीमाता के छूट जाने से, सूची में उसका भी नाम जोड़ने की बात हो रही है । यह बता दें कि जुलाई माह से ही प्रखंड की आधी आबादी बाढ़ से जूझ रही है, जिसमें 10 पंचायत शामिल हैं । इसमें कोयली सिमडा पूरब, कोयली सिमडा पश्चिम, भौआ प्रबल, विजय मोहनपुर, विजय लालगंज, गोडियरपट्टी श्रीमाता, लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी, कॉप, डोभा एवं नाथपुर पंचायत शामिल हैं । इन पंचायतों में राहत देने के लिए अनुश्रवण कमेटी का गठन किया गया है । जिसमें सरकारी कर्मी लगाए गए हैं । इस संबंध में सीओ शिवानी सुरभि ने बताया की पंचायत की सूची बनाने के समय गोडियरपट्टी श्रीमाता का नाम छूट गया है, उसे भी नई सूची बनाकर शामिल किया जा रहा है ।
अभी तक कितने बाढ़ पीड़ितों को राहत दी जाएगी, यह सूची नहीं बनी है, उसे जांच के बाद तैयार कर लिया जाएगा । वास्तविक रूप से जो भी बाढ़ पीड़ित हैं, वह छूटेंगे नहीं इसकी तैयारी चल रही है। इस बात की जानकारी मिलते ही बाढ़ पीड़ितों में थोड़ी राहत महसूस की जा रही है और उन्होंने इसके लिए जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया जा रहा है । अब सबसे बड़ी बात है कि अनुश्रवण समिति कितना सही रूप से जांच करती है, इस बात पर निर्भर करेगा । क्योंकि बाढ़ का पानी पिछले तीन-चार दिनों से घटता जा रहा है । इस परिस्थिति में जिनके भी चूल्हे डूबे हुए थे, वह अब तैयार कर लिए गए होंगे । इससे बाढ़ पीड़ितों की गणना में परेशानी हो सकती है । यहां के मुखिया अमीन रविदास, उप मुखिया सुमन कुमार, मुखिया पवित्री देवी, मुखिया सुलोचना देवी सहित सभी मुखिया जनप्रतिनिधि ने तत्काल प्रभाव से पंचायत के सभी लोगों को राहत देने की मांग की है ।