पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: मोहनपुर थाना के स्थानीय विवेका चैक पर सोमवार की शाम मिठाई की दुकानों में लगी भीषण आग से तीन मिठाई की दुकानें जलकर खाक हो गई है। इससे लगभग डेढ लाख नगदी समेत दस लाख रूपये की संपत्ति के जलने का अनुमान है। घटना की खबर पाते हुए अग्निशमन दस्ता ने स्थानीय लोगों की सहयोग से आग पर काबू पाया तथा अन्य दुकानों को जलने से बचाया। घटना की खबर पाते ही पूर्व विधायक शंकर सिंह मौके पर पहुंचे तथा सभी पीडितों की मदद की। इस संबंध में सरपंच गौतम कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रकाश साह की मिठाई की दुकान अचानक धू-धूकर जलने लगी। लोग जबतक दमकल को खबर पाते तथा आग बुझाने का प्रयास करते, तबतक उसके अगल-बगल की भोरू मंडल एवं अमित साह की मिठाई की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
आग इतनी भयानक थी कि दुकानदार सिर्फ शरीर लेकर निकल सके। इन तीनों दुकानों में रखे नगदी, फ्रिज, टीवी, इनर्वटर, बैट्री, मिठाई सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। इस घटना से तीनों पीडित फफक-फफककर रोते दिखे तथा कहा कि वे तीनों एक साथ सामान खरीदने बाहर जाते थे। आज बाहर जानेवाले थे, इसलिए तीनों लगभग डेढ लाख रूपये अपनी-अपनी दुकान में रखे थे, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं। मौके पर पूर्व विधायक शंकर सिंह ने सरकार से पीडितों को मुआवजा देने की मांग की है।