पूर्णिया: श्रीमती साहिला उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की कार्य प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में आहूत की गई। पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशकों के अनुपालन एवं क्रियान्वयन को लेकर विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि लक्ष्य के अनुरूप पीएसई /डीएसई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की तय समय में सभी फॉर्म का निष्पादन अचूक रूप से पूर्ण कर लिया जाय। उप विकास आयुक्त द्वारा अनुमंडल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय को व्यवस्थित एवं रख -रखाव को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को कई जरूरी निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना, पीएम पोषण, आपूर्ति विभाग,निर्वाचन से संबंधित कार्य, सात निश्चय योजना,कृषि विभाग,जल जीवन हरियाली, लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम, पीएचईडी ,पंचायती राज विभाग ,नीलाम पत्र, जिला लोक शिकायत निवारण, समाधान यात्रा में प्राप्त आवेदन,सीपीग्राम, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के प्राप्त आवेदनों, माननीय उच्च न्यायालय में चल रहे मामले, सूचना के अधिकार अधिनियम, मानवाधिकार आयोग के मामले ,विद्युत, अतिक्रमण जिला परिषद खाद की अतिक्रमण स्थिति, निबंधन सह परामर्श केंद्र के कार्यों की गहन समीक्षा की गई प्रगति संतोषजनक पाया गया। समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड निर्माण कि कार्य पूरा हो गया है शेष कार्य प्रगति पर है। उप विकास आयुक्त द्वारा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रवासी श्रमिकों का राशन कार्ड तय समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि धान अधिप्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य को सत प्रतिशत पूरा करें। धान अधिप्राप्ति का भुगतान किसानों को निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में करना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के प्राप्त आवेदनों का निष्पादन समय पर करने का निर्देश दिया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी पैंक्सो में पाॅस मशीन से ही धान खरीदी की जा रही है। उप विकास आयुक्त द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि सुनवाई के दौरान कोई भी लोक प्राधिकार अनुपस्थित नही रहे वरना संबंधित लोक प्राधिकार पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा ।बिहार की रैंकिंग में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को माननीय न्यायालय के वाद, सीएम डैशबोर्ड , थाना जनता दरबार एवं लोक शिकायत के प्राप्त पत्रों का त्वरित गति से निष्पादन करना सुनिश्चित करें। प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा को निर्देशित किया गया कि माननीय न्यायालय वाद के मामलों का ससमय अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। उप विकास आयुक्त द्वारा अव्यवहारित खातों में जमा राशि को अचूक रूप से सरकार द्वारा चिन्हित खातों में जमा करने का निर्देश दिया गया। सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के कार्यालय प्रधान को इस संबंध में अपने कार्यालय में जांच करने का निर्देश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा उत्पाद विभाग की समीक्षा के दौरान उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि शराब तरस्करों के विरुद्ध लगातार छापामारी किया जाय तथा इस संबंध में जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करना सुनिश्चित किया जाए। जप्त किए गए वाहनों के विनष्टीकरण हेतु आग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा संबंधित थानों से इसकी सूची प्राप्त करने का निर्देश उत्पाद अधीक्षक को दिया गया। प्रभारी पदाधिकारी नीलम पत्र द्वारा बताया गया कि 25 बड़े बकायादारों को नोटिस जारी किया गया है।
उप विकास आयुक्त द्वारा नीलम पत्र वादों की समीक्षा के दौरान बढ़े बकायेदारों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान जिले के मखाना किसानो हेतु विद्युत फीडर को उपलब्ध कराने की करवाई को तेजी से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र में मखाना से संबंधित किसानो को एग्री फीडर की उपलब्धता के लिए स्थलीय जांच सुनिश्चित करे। उप विकास आयुक्त द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि सभी आंगनबाड़ी केदो में नल जल योजना के तहत नल का अधिष्ठापन करना सुनिश्चित करें। किए गए कार्यों का फोटो ग्राफ व्हाट्सएप ग्रुप में डालने का निर्देश दिया गया है। बैठक में निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया,जिला भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता पूर्णिया सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता और अनुमंडल तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।