अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): फारबिसगंज- जोगबनी रेलखंड में भद्रेश्वर नहर के समीप जोगबनी से कटिहार जाने वाली यात्री गाड़ी संख्या 07546 के चपेट में आने से एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। वही, हादसे के कारण करीब एक घंटे तक ट्रैक पर ट्रेन खड़ी रही। जोगबनी रेल पुलिस और बथनाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए ट्रैक पर से शव को हटाया।जिसके बाद रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो पाया।
वही, अबतक मृतक की पहचान नहीं हो पायी है।रेल पुलिस स्थानीय लोगों के मदद से शव के शिनाख्त में जुटी है।वही, इस मामले को लेकर बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला रेल पुलिस का है और प्रथम दृष्टया शव को देखने पर ऐसा लगता है कि खुदकुशी की नियत से ही अधेड़ व्यक्ति जानबूझ कर ट्रेन के आगे आया है।