नशामुक्त व मांसाहार मुक्त परिवार कार्यकम का हुआ आगाज
राजस्थान: मानव जब जोर लगता है, पत्थर पानी बन जाता है।’ इसी पंक्ति को अभियान ग्रामोदय चरितार्थ करता नजर आ रहा है। आज से तकरीबन 6 वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुए अभियान ग्रामोदय ने राजस्व गांव सांसियों का तला में अभूतपूर्व व आमूलचूल परिवर्तन किया है। जिस कड़ी में शनिवार को अभियान ग्रामोदय के प्रेरक व संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में नशामुक्त व मांसाहार मुक्त परिवार कार्यक्रम का का आगाज हुआ। वहीं 2025 तक सांसियों का तला के हर घर को नशामुक्त व मांसाहार मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान से जुड़े महेन्द्र रामधारी ने बताया कि हमारे सांसियों का तला गांव में शिक्षा, पर्यावरण, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, संस्कार-निर्माण, नशाबन्दी, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य सहित जन-जागरण के कई कार्यकमों का अभियान ग्रामोदय के माध्यम से संचालन हो रहा है। जिस कड़ी में शनिवार को गांव में अभियान के मुखियाव संयोजक मुकेश बोहरा अमन नेतृत्व में घर-घर जाकर नशामुक्त व मांसाहार मुक्त परिवार के बारे में जानकारी दी और प्रथम दिन 10 घरों को नशामुक्त व मांसाहार मुक्त बनाने का विशिष्ट कार्य किया गया। इस दौरान ग्रामवासियों ने उत्साह के साथ सहभागिता की तथा मुहिम की खूब सहराना की।
अभियान ग्रामोदय प्रेरक व स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने ग्रामवासियों को समझाईश करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन बहुत अनमोल है। हमें सजग होते हुए अपने स्वयं के जीवन के साथ-साथ अपने घर-परिवार, समाज व देश के कल्याण की भावना का विकास करने की जरूरत है। अमन ने कहा कि नशे और मांसाहर के सेवन ने हमारी मानवीय बुद्धि को पथभ्रष्ट कर दिया है। अब समय है कि हम नशे व मांसाहार सेवन की प्रवृति को त्यागे और अपने परिवार व आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य का पथ प्रशस्त करे। अमन ने कहा कि अभियान ग्रामोदय से गांव की तस्वीर बदलने लगी है। अब हमें नशामुक्त व मांसाहार मुक्त बनना है। आंगनवाड़ी नन्दा सिसोदिया ने कहा कि मांसाहार व नशे से स्वयं के जीवन के साथ-साथ परिवार और समाज की भी नुकसान होता है। ऐसे में हमें नशे की प्रवृति से दूर रहने की जरूरत है। हम सब इस अभियान से जुड़कर अपना, अपने परिवार व गांव का कल्याण करे। इस दौरान अभियान ग्रामोदय से जुड़े डालूराम सेजू, कानाराम, श्रवण कुमार, मदन सिसोदिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नन्दा सिसोदिया, दिनेश, लूणा खान, नारणाराम, अंजलि सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।