सहरसा, अजय कुमार : शहर की शैक्षणिक संस्था प्रयास द्वारा पहले चरण की परीक्षा का दूसरे दौर की परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। इस परीक्षा में बीएससी इंटरनेशनल स्कूल, गीतांजलि स्कूल, सहरसा पब्लिक स्कूल, लाइफ लाइन स्कूल, डीएवी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, न्यू होराइजन स्कूल, ब्राइट फ्यूचर स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, एकेडमी ऑफ़ एक्सीलेंस, सर्वोदय स्कूल, साउथ प्वाइंट स्कूल, रैंकर्स अकेडमी,स्वतंत्र इंस्टिट्यूट, विजन इंटरनेशनल स्कूल, एकलव्या सेंट्रल स्कूल, शांति मिशन स्कूल, लॉर्ड कृष्णा निकेतन अकादमी,उम्दा कोचिंग भर्राही, आरके मिशन स्कूल, शिक्षक संघ स्कूल, रूपवती स्कूल, प्राइमरी स्कूल भर्राही,शहीद रमण स्कूल बनगांव के विद्यालयों से लगभग 300 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया।
अविनाश शंकर बंटी ने बताया कि तीसरी राउंड की परीक्षा 3 मार्च को वही चौथी राउंड की परीक्षा 16 और 17 मार्च को ली जाएगी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की परीक्षा 31 मार्च को होगी।अविनाश शंकर बंटी ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं की वजह से पहले चरण की परीक्षा कई राउंड में ली जाएगी। वहीं दूसरे फेज की परीक्षा एक ही साथ पूरे स्कूल के बच्चों की होगी। इंजीनियर मणि भूषण सिंह ने बताया कि प्रयास पर लोगों को भरोसा बढ़ता ही जा रहा है और यह अवश्य इतिहास रचेगा।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों प्रयास के द्वारा ली गई परीक्षा में सफल छात्राओं को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे एवं उनके अभिभावक सहित अन्य मौजूद थे।