पूर्णिया : सीसीए विवाद के अभियुक्त मोहम्मद हैदर पिता स्वर्गीय इलियास बिशनपुर थाना बनमनखी जिला पूर्णिया कल दिनांक 4 -4 -2024 को अपने हाजरी रौटा थाना आया था प्राप्त सूचना पर बनमनखी थाना के पुलिस बल के द्वारा अभियुक्त मोहम्मद हैदर को बनमनखी थाना लाया गया पूछताछ के दौरान मोहम्मद हैदर ने बतलाया कि बिशनपुर कब्रिस्तान के पास मिट्टी में गाड़कर हथियार रखे हैं।
मोहम्मद हैदर के निशान देही पर बनमनखी थाना के द्वारा बिशनपुर कब्रिस्तान के पास से मिट्टी में गड़ा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। दिनांक 2 -2- 2024 को बिशनपुर चौक पर मोहम्मद हैदर एवं मोहम्मद हबीब देशी कट्टा के साथ था l
जिसमें मोहम्मद हबीब एक देशी कट्टा एवं गोली के साथ पकड़ा था तथा मोहम्मद हैदर भाग गया था मोहम्मद हैदर अपने साथी के साथ मिलकर दिनांक 29 -3-2024 को मोहनिया पीपर रोड से सीसी संचालक प्रकाश कुमार झा को गोली मारकर चार लाख ₹65000 लूट लिया था तथा दिनांक 19 2 2024 को मवेशी व्यवसाय मोहम्मद आशिक को गोली मारकर 253500 लूट लिया था।