पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गोडियरपटी श्रीमाता पंचायत में पुलिस की भारी व्यवस्था के बीच अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। इसमें हजारो की संख्या में नर-नारी पीत वस्त्र में भाग लिया तथा श्रीराम के नारे लगाए। यह कलश यात्रा मेहदी गांव स्थित बजरंगबली मंदिर में पूजा-पाठ करके निकाला गया। इसका नेतृत्व स्थानीय बजरंगदल के कार्यकर्त्ता कर रहे थे। इस दौरान रामभक्तों ने भंडारा का भी आयोजन किया गया। मौके पर बजरंगदल के पंचायत अध्यक्ष निरंजन कुमार एवं संयोजक दीपक कुमार आदि ने बताया यह समय उनके लिए बहुत ही खुशी का है। सदियों से भगवान श्रीराम अपने घर पधार रहे हैं। इससे बडी खुशी की बात और क्या हो सकती है।
जिस प्रकार अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पूजित अक्षत गांव-गांव पहूंचा है, ऐसा लगता है कि भगवान श्रीराम स्वयं अक्षत के रूप में उनके घर पधारे हैं। कुछ इसी को लेकर उनके द्वारा अक्षत को भगवान श्रीराम का रूप मानकर पूरे पंचायत मे अक्षत कलश यात्रा निकाल रहे हैं। यह कलश यात्रा पूरे पंचायत की परिक्रमा कर पुनः मेहदी गांव स्थित बजरंगबली मंदिर में सौंप दिया गया। इस अवसर पर मुखिया अमीन रविदास, उपमुखिया सुमन कुमार, सरपंच प्रवीण रविदास सहित हजारो की संख्या में बजरंगदल के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।