पूर्णिया: एक तरफ जहां पूर्णिया के युवा नशा में लिफ्त होकर अनेक वारदात को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया के ही युवा समाज के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। एक ऐसी ही मुहीम डिजिटल माध्यम से पूर्णिया ऑफिसियल पेज अमन केशरी एवं उनकी टीम के द्वारा चलाई जा रही थी। इसके साथ ही बहुत सारे युवा साथी अच्छे काम को देखते हुए अब सामने आ रहे हैं और सब एक हो रहे हैं। पूर्णिया की तरक्की, विकास एवं पूर्णिया के आम जनता तक अपनी सहायता पहुंचाने के लिए अमन केशरी, शिवम, आयुष आनंद, शुभम कुमार, दी गुप्ता, पार्थ, हेमंत, चेतन राज, देव रॉय, पिंटू सिंह, इम्तियाज एवं आदि प्रयासरत है। इसी कड़ी में ठंड के कहर को देखते हुए रात्रि के समय जिनको भी कमल की जरूरत थी, जो भी व्यक्ति रोड पर, चौक-चौराहा पर एवं अन्य स्थान पर मजूद थे एवं उनके पास कोई सुविधा नहीं थी, उनको ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण किया गया।
रिक्शा चालक, शहर में बाहर से आने वाले वाहन चालक, रोड के किनारे गुजर-बसर करने वाले एवं बाहर से इलाज करवाने के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आए हुए मरीज, जिन्हें किसी कारणवश यहां रुकना पड़ता है एवं जिनके पास उचित व्यवस्था नहीं रहती है रात्रि विश्राम के लिए, उनके लिए यह वरदान साबित हो रहे हैं। रात में अपनी सहायता पहुंचा कर ये सभी युवा साथी ने बताया कि अच्छे कार्य करने से समाज में एक नया संदेश जाएगा एवं समाज के युवा में भी कुछ अच्छा कार्य करने का जिज्ञासा जागेगा। वह सभी वर्ग इन सभी के साथ जुड़कर समाज के लिए और भी अच्छा संदेश सभी को दे सकते हैं और उन्होंने अपील किया है कि समाज के हर वर्ग के लोग उनके साथ जुड़े एवं बिहार में पूर्णिया को एक नया पहचान के साथ आगे बढ़ाने में उनकी मदद करें।