कुशीनगर: Anand Mohan बिहार के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन ने कुशीनगर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन की तर्ज पर देश में वन नेशन वन एजुकेशन लागू करने की मांग की। साखोपार में नवल स्मृति समरोह में भाग लेने आए श्री मोहन ने कहा कि 1952 में देश में एक साथ चुनाव होते थे, लेकिन मध्यावधि चुनावों की वजह से यह व्यवस्था पटरी से उतर गई।
दिल्ली चुनाव पर उन्होंने कहा कि हार-जीत का अंतर कम होगा और यूपी-बिहार के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बांग्लादेश मुद्दे पर सरकार को विपक्ष के साथ मिलकर सकारात्मक कदम उठाने की सलाह दी। किसान आंदोलन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि किसान संगठन फसलों के मूल्य के बजाय भावी नस्लों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
इमरजेंसी के दौरान जेल जा चुके पूर्व सांसद आनंद मोहन ने यूपी और बिहार सरकार से खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष कदम उठाने की मांग की। कार्यक्रम में बीओसीडब्ल्यू बोर्ड सदस्य अभय प्रताप नारायण सिंह, एबीपीएसएस प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह और ग्राम प्रधान शैलेश प्रताप नारायण सिंह भी उपस्थित रहे।