SAHARSA NEWS अजय कुमार/सहरसा : पटना में राष्ट्रीय युवा दिवस पर सुप्रसिद्ध इंग्लिश ट्रेनिंग संस्थान ब्रिटिश लिंग्वा और एएन कालेज के संयुक्त प्रयास से प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरोजा निवासी जयशंकर सिंह की सुपुत्री अंकिता सिंह को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. संजय पासवान द्वारा वर्ष-2024 का स्वतंत्र पत्रकार व लेखिका के लिए स्वामी विवेकानंद युवा पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया।
सम्मान पाने के उपरांत अंकिता सिंह ने कहा कि आज यह सम्मान पाकर वह काफी खुश है और उनके घर सरोजा गांव में भी खुशी की लहर है। उसने कहा कि यह उनके पिता जयशंकर सिंह के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने हर पल पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए प्रोत्साहित किया।