अररिया / प्रिंस (अन्ना राय)– अररिया में तीसरे चरण के दौरान हुए लोकसभा चुनाव में चार होमगार्ड जवान की मौत हो गई।जोकीहाट के प्राथमिक विद्यालय में चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान की तबियत अचानक बिगड़ गई थी |
जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है की मृतक होमगार्ड जवान मनोज झा सीतामढ़ी में पदस्थापित थे। उनका विभागीय बैच संख्या 14690 है ।
बताया जा रहा है की किशनगंज में दूसरे चरण के चुनाव कराने के बाद वे तीसरे चरण में चुनाव के लिए अररिया आए थे। होमगार्ड जवान मनोज झा के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर अररिया पुलिस लाइन लाया गया, जहां डीएसपी हेडक्वार्टर फकरे आलम,होमगार्ड समादेष्टा ममता कुमारी,सार्जेंट,मेजर आदि के द्वारा शोक सलामी दी गई।
वही, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मृतक होमगार्ड जवान को विभागीय प्रावधान के अनुसार हरेक सुविधा और मुआवजा परिजनों को दिए जाने का आश्वासन दिया गया।