राजस्थान/बाड़मेर : अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं जन कल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पक्षियों के लिए मिट्टी के परिन्डे लगाए गए। इस दौरान स्वयंसेवकों को भी परिन्डे वितरित किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. उम्मेद सिंह ने कहा कि पक्षी जैव विविधता की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे पक्षियों के संरक्षण के लिए आगे आएं और परिन्डे लगाकर उनके जीवन निर्वाह में योगदान दें।
परिन्डा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैव विविधता दिवस पर महाविद्यालय परिसर में मौजूद पेड़ों पर मिट्टी के परिन्डे लगाए गए। साथ ही एनएसएस के 50 स्वयंसेवकों को परिन्डे भी वितरित किए गए।
जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि प्रकृति के साथ मानव का सह-अस्तित्व हमारी संस्कृति रही है। हमें प्राणीमात्र के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने भी पक्षियों के संरक्षण पर बल दिया। ट्रस्ट ने महावीर सर्किल में भी पक्षियों के लिए परिन्डे और चबुतरे लगाए गए। साथ ही पूर्व में लगे पेड़ों की देखभाल भी की गई।
कार्यक्रम में प्राचार्य, जनकल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारी, स्वयंसेवक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।